Labels

Showing posts with label 1988. Show all posts
Showing posts with label 1988. Show all posts

Sunday, January 30, 2011

कश्मीर
निहारती है आईने में
एक चिड़ी.
आईने में             खूब चौंच मरती है.
वह करती है  पुरजोर
आक्रमण ,     अपने ही बिम्ब पर.

फलस्वरूप / लहूलुहान हो गयी है
छिड़ी.
उसकी इस अकलमंदी पर
हँसता है --------आइना
आखिर,
वह   कब तक करती रहेगी
खुदको --------यूँ  फ़ना?
*********