समारोह
उसके इर्द-गिर्द
खड़े थे
कुछ चुनिन्दा गुलाम.
**
उसने
बे-वज़ह हंसी का
जो ओओ -----र दार ठहाका लगाया.
( किसी की,
कुछ समझ नहीं आया )
लेकिन,
सब थे उसकी ख़ुशी में शामिल)
**
एक हंसा
बत्तीसी खोल कर.
दूसरा दिखा सका
सिर्फ दाँत भर.
तीसरा मुस्करायाभर.
**
वे कौन थे?
वे क्रमशः पहले, दूसरे, तीसरे दर्जे के गुलाम थे.
**
एक व्यक्ति
जो गुलाम नहीं था.
गंभीर / चुप
असहाय ----- यह सब देखता रहा.
वह कौन था?
मेरा देश था.
*************
उसके इर्द-गिर्द
खड़े थे
कुछ चुनिन्दा गुलाम.
**
उसने
बे-वज़ह हंसी का
जो ओओ -----र दार ठहाका लगाया.
( किसी की,
कुछ समझ नहीं आया )
लेकिन,
सब थे उसकी ख़ुशी में शामिल)
**
एक हंसा
बत्तीसी खोल कर.
दूसरा दिखा सका
सिर्फ दाँत भर.
तीसरा मुस्करायाभर.
**
वे कौन थे?
वे क्रमशः पहले, दूसरे, तीसरे दर्जे के गुलाम थे.
**
एक व्यक्ति
जो गुलाम नहीं था.
गंभीर / चुप
असहाय ----- यह सब देखता रहा.
वह कौन था?
मेरा देश था.
*************